गाजियाबाद, मई 15 -- एनटीपीसी खुर्जा में सिक्योरिटी और हाउस कीपिंग का टेंडर दिलाने के नाम पर 20 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि पांच-पांच करोड़ रुपये के दो ठेके दिलाने के नाम पर ठगी की गई। फर्म मालिक ने नंदग्राम थाने में दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार, मुरादनगर के रहने वाले आमोद कुमार एसजी फैसिलिटी मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक हैं। यह फर्म सुरक्षा और अन्य फैसिलिटी उपलब्ध कराते हैं। उन्होंने शिकायत दी है कि वर्ष 2022 में उनकी मुलाकात विजयनगर निवासी प्रवीन कुमार और शिकारपुर बुलंदशहर निवासी केशव कुमार से हुई। आरोप है कि उनके ऑफिस पर प्रवीन कुमार और केशव कुमार आए। उन्होंने बताया कि टीएचडीसी ऋषिकेश के निर्देशन में एनटीपीसी खुर्चा का निर्माण किया जा रहा है। निदेशक उनके रिश्तेदार है...