नोएडा, मार्च 2 -- नोएडा,वरिष्ठ संवाददाता। सिक्योरिटी ऑफिसर की नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगों ने एक व्यक्ति के साथ एक लाख 35 हजार रुपये की ठगी कर ली। आरोपियों द्वारा बताए गए पते पर पीड़ित जब नियुक्ति के लिए पहुंचा तो उसे वहां कोई ऑफिस नहीं मिला। सेक्टर-49 थाने की पुलिस ने पीड़ित द्वारा उपलब्ध कराए गए मोबाइल नंबर के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी ऐक्ट की धारा में केस दर्ज कर मामले की जांच शुøरू कर दी है। शिकायत में बिहार के खगड़िया निवासी मिथिलेश कुमार ने बताया कि वर्तमान में वह सेक्टर-134 स्थित जेपी कॉसमॉस सोसाइटी में रह रहा है। मिथिलेश लंबे समय से सिक्योरिटी ऑफिसर की नौकरी के लिए ऑनलाइन सर्च कर रहे थे। अचानक से एक दिन उनके पास अनजान नंबर से कॉल आई। कॉलर ने सिक्योरिटी ऑफिसर की नौकरी के लिए होशियारपुर गांव स्थित पिलर संख्...