कोटा, फरवरी 25 -- देश की कोचिंग नगरी कोटा में पढ़ने आने वाले स्टूडेंट्स की संख्या में अचानक आई भारी गिरावट के बाद जिला प्रशासन ने शहर के छात्रावासों के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जिनका मकसद छात्रों के रहन-सहन के खर्च को कम करना, उन्हें तनाव मुक्त रखना और गलत कदम उठाने से रोकना शामिल है। इस दौरान प्रशासन ने शहर के सभी 4 हजार हॉस्टल द्वारा ली जा रही सिक्यूरिटी और कॉशन मनी वसूलने पर रोक लगाते हुए इसे खत्म कर दिया है। इससे पहले तक छात्रावास यह राशि लेते थे और वर्ष के अंत तक इसे वापस कर देते थे। हालांकि अब वे 2,000 रुपए तक रखरखाव शुल्क ले सकते हैं। इस बारे में मंगलवार को जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि प्रशासन ने कोटा केयर्स अभियान के तहत आगामी शैक्षणिक सत्र 2025-26 शुरू होने से पहले नई नियमावली जारी की है। जिसका उद्देश्य यहां प...