गिरडीह, नवम्बर 11 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बलगो बेलाटांड़ स्थित बसंत अयोध्या सोसायटी में सिक्यूरिटी गार्ड के पद पर तैनात 35 वर्षीय विजेंद्र वर्मा की सोमवार दोपहर संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। गार्ड की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। मृतक मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के फूलजोरी गांव का रहनेवाला था। वे शादीशुदा थे और उसे एक पुत्री ओर दो संतान भी है। मृतक लगभग तीन वर्षों से सोसायटी में सिक्यूरिटी गार्ड के पद पर तैनात थे। इस बीच सोमवार दोपहर उनकी तबीयत बिगड़ गई। इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में चिकित्सीय जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह, एसआई विजय मंडल सदल बल घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजन...