संतकबीरनगर, जून 22 -- मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर शनिवार को सिक्टौर माफी गांव में समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल संतबली यादव के घर पहुंचा। प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष अब्दुल कलाम व सांसद लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद के साथ एक दर्जन से अधिक लोग मौजूद रहे। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने पीड़ित परिवार से मिलकर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। बीते 14 जून को सिक्टौर माफी गांव निवासी संतबली यादव (70) अपने आम के पेड़ की रखवाली कर रहे थे। इसी दौरान सिक्टौर माफी व अमरडोभा गांव के बीच में खूनी संघर्ष हुआ था। जिसमें बुजुर्ग संतबली यादव की लाठी डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई थी। उनकी मौत के बाद सपा का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को सिक्टौर माफी गांव पहुंचा। सांसद लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद ने कहा कि पीड़ित परिव...