मधुबनी, फरवरी 24 -- मधुबनी। नगर भवन मधुबनी में वसंत पंचमी महोत्सव के दिवा सत्र में सिक्की, सुजनी और वुडेन क्रा़फ्ट की प्रदर्शनी लगाई गई। वहीं संध्या सत्र में लोक नृत्य, लोक गायन, जोगीरा और कवि सम्मेलन से महफिल गुलजार रही। कला संस्कृति एवं युवा विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान दिनभर लगी प्रदर्शनी में विभिन्न तरह की कलाकृतियां ने लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया। वुडेन प्रोडक्ट, सिक्की, यूटिलिटी प्रोडक्ट, सुजनी आदि की प्रदर्शनी में लोगों ने अपनी जरूरत की चीजों की खरीदारी की। सिक्की कला से जुड़ी कलाकारों ने आंगतुकों से कहा कि जबतक वे लोग इनकी कला को पसंद नहीं करेंगे, खरीदेंगे नहीं तबतक उनलोगों को मनोबल ऊंचा नहीं होगा। वहां मौजूद सिक्की कलाकार पुतुल देवी, बीना देवी, लाल दाय देवी, मालती देवी आदि ने बताया कि अभी सिक्की कला से मौनी, पौती,...