चतरा, अगस्त 17 -- कुंदा प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के सिक्कीदाग पंचायत में मुखिया अनिता देवी के पहल पर मदारपुर से भौरूडीह तक लगभग आधा किलोमीटर तक कच्ची सड़क का मरम्मत किया गया। इस सड़क के निर्माण से ग्रामीणों को आवागमन में काफी राहत मिलेगी। ग्रामीणों ने अपनी समस्या को मुखिया के समक्ष रखा था, जिसके बाद मुखिया अनिता देवी ने अपने निजी खर्चे से सड़क का मरम्मत करवाया। इससे ग्रामीणों को आवागमन में काफी सुविधा मिली ही है। ग्रामीणों ने मुखिया अनिता देवी की पहल की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...