मुजफ्फरपुर, जनवरी 20 -- बोचहा, हिंदुस्तान संवाददाता। गरहां पुलिस ने मंगलवार को पटियासा चौक के पास दो ऑटो-रिक्शा से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। शराब सिक्किम से लाई गई थी। पुलिस ने मौके से एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जबकि पांच अन्य भागने में सफल रहे। थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार वर्मा ने बताया कि मंगलवार की सुबह गश्ती के दौरान सूचना मिली की चक हबीबुल्लाह की ओर से दो ऑटो में अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप एनएच 27 की ओर ले जाई जा रही है। त्वरित कार्रवाई करते हुए पटियासा चौक पर घेराबंदी की गई। पुलिस की गाड़ी देखते ही तस्कर वाहन छोड़कर भागने लगे। जवानों ने खदेड़कर एक तस्कर राघवेन्द्र पासवान को दबोच लिया। वह हथौड़ी थाना क्षेत्र के बेरई का रहने वाला है। पूछताछ में उसने अपने फरार साथियों सुबोध साह, संतोष साह, संजीत कुमार, सुधीर पंडित और सुध...