आगरा, अगस्त 30 -- जैतपुर के गढ़ी प्रतापपुरा गांव के सिक्किम में तैनात 8 मद्रास रेजीमेंट के जवान अमित चौहान (34) की शनिवार की सुबह 7.30 बजे हार्ट अटैक से जान चली गई। जैतपुर के गढ़ी प्रतापपुरा गांव के अरविंद चौहान के तीन बेटे मयंक चौहान, अमित चौहान और सुमित चौहान हैं। परिजनों ने बताया कि शनिवार सुबह 7.30 बजे परेड करने के बाद अमित चौहान नाश्ता लेने के लिए जा रहे थे। अचानक सीने में तेज दर्द उठा और जमीन पर गिर कर अचेत हो गये। साथी जवान उनको इलाज के लिए अस्पताल ले पहुंचे। जहां पर मृत घोषित कर दिया। मृतक ने अपने पीछे यूपी पुलिस में सेवारत पत्नी सपना चौहान, दो बेटियां अवनी (7) और शालिनी (03) को छोड़ा है। जवान की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया है। मृत जवान का पार्थिव शरीर रविवार को सुबह आठ बजे करीब गांव पहुंचेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...