हाथरस, दिसम्बर 11 -- हाथरस, संवाददाता। हाथरस जंक्शन पर गुरुवार सुबह डाउन सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस के दो कोच के ब्रेच चिप गए। इस कारण ट्रेन के पहिए से धुआं निकल रहा था। इसकी सूचना रेलवे के आला अधिकारियों को दी गई। करीब 25 मिनट हाथरस जंक्शन पर ट्रेन खड़ी रही। सूचना पर पहुंचे रेलवे कर्मियों ने मरम्मत का काम किया। तब जाकर ट्रेन गंतव्य को रवाना हुई। हाथरस जंक्शन पर गुरुवार सुबह दस बजकर 58 मिनट पर आकर डाउन सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस रुकी। इसी दौरान गाड़ी संख्या 15484 डाउन सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस इंजन से तीसरे कोच संख्या एनएफआर 223820 एचवन व 13वें स्लीपर कोच 197658 एस टू के पहिए से धुआं निकल रहा था। ट्रेनों को पास करा रहे डिप्टी एसएस ने गाड़ी को रुकवाने के साथ इसकी सूचना रेलवे अधिकारियों को दी। ट्रेन के पहिए थमने से रेलवे कर्मियों में खलबली मच...