फरीदाबाद, फरवरी 19 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता।अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले के फूड कोर्ट में सिक्किग के स्वादिष्ट मोमो और नूडल्स पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हें। सिक्किम से आए मनोज कुमार ने सिक्किम के प्रसिद्ध व्यंजनों की स्टॉल सजाई है।इन स्वादिष्ट व्यंजनाें को खाकर पर्यटक अपनी भूख को शांत कर रहे हैं। मनोज अपने व्यंजनों को भले ही दिल्ली के मसालों का प्रयोग कर रहे हैं, लेकिन स्वाद बिल्कुल सिक्किम जैसा ही आ रहा है। वह प्रतिदिन सुबह 11 बजे अपनी स्टॉल सजाते हैं और शाम को छह बजे तक सब कुछ बिक जाता है।मनोज बताते हैं कि वह प्रतिदिन ताजा माल बनाते हैं। यदि किसी बच जाता है तो उसे फेंक दिया जाता है। पर्यटकों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए अच्छा खिलाने का प्रयास कर रहे हैं। यह व्यंजन हैं पर्यटकों के लिए मनोज पर्यटकों को वेज हक्का नूडल, वेज सिंगाप...