शामली, जून 9 -- प्रमुख समाजसेवी व पूर्व विधायक राजेश्वर बंसल ने ग्राम पंचायत सिक्का को गांव में बेहतर साफ सफाई कराये जाने के लिए एक छोटा ट्रैक्टर-ट्राली सौंपा है। साथ ही 3300 लीटर का पानी का टैंकर भी प्रदान किया गया है। जिससे ग्रामीणों को और बेहतर सुविधाऐं मुहैया हो सकेगी। शहर के प्रमुख समाजसेवी व पूर्व विधायक राजेश्वर बंसल ने कुछ समय पूर्व ग्राम पंचायत सिक्का का निरीक्षण किया था, जिसमें बताया गया था कि ग्राम पंचायत को साफ सफाई के लिए एक ट्रैक्टर-ट्राली की आवश्यकता है, जिससे गांव में जाकर कूडा उठाया जा सके। जिस पर राजेश्वर बंसल ने संज्ञान लेते हुए रविवार को सीडीओ विनय कुमार तिवारी की मौजूदगी में उन्होने एक छोटा ट्रेक्टर ट्राली व 3300 लीटर का पानी का टैंकर प्रदान किया है। जिसका शुभारंभ सीडीओ विनय कुमार तिवारी व एडीएम न्यायिक परमानंद झा ने ...