नोएडा, जुलाई 13 -- सेक्टर-143 स्थित सिक्का कामना ग्रीन सोसाइटी में रविवार को लिफ्ट समेत मूलभूत सुविधाओं के विरोध में निवासियों ने प्रदर्शन किया। सोसाइटी के लोगों ने सुबह 10 बजे सोसाइटी का गेट बंद कर दिया और बिल्डर के खिलाफ नारेबाजी की। निवासियों ने बताया कि सोसाइटी में बिजली, पानी, लिफ्ट जैसी सुविधाओं का अभाव है। हर दिन किसी न किसी टॉवर में कोई न कोई लिफ्ट अटकने से निवासी में आक्रोश है। बताया गया कि हर टॉवर में लिफ्ट से रोज हादसे हो रहे हैं। फ्री फॉल होने से लोगों में दहशत है। सोसाइटी में फिलहाल पांच टॉवर में 300 से ज्यादा परिवार रह रहे हैं, लेकिन अभी तक सोसाइटी के लिए घरेलू बिजली कनेक्शन नहीं लिया गया है और ना ही गंगाजल की आपूर्ति होती है। उधर, जिला प्रशासन सर्किल रेट बढ़ाने की तैयारी कर रहा है, लेकिन अभी तक किसी की रजिस्ट्री नहीं हो सकी...