जमुई, दिसम्बर 13 -- जमुई । नगर प्रतिनिधि आगामी 14 दिसंबर से जेएस क्रिकेट अकादमी सिकेरिया के मैदान में स्वर्गीय जगनारायण सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत होने जा रही है। यह क्रिकेट टूर्नामेंट 17 दिसंबर 2025 तक चलेगी जिसमें आठ टीमें भाग ले रही है। इस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन मुख्यालय से सटे सिकरिया स्थित जेएस क्रिकेट ग्राउंड में होगा। इस क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन जमुई सदर प्रखंड के प्रमुख अमित कुमार सिंह करेंगे। टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें भाग ले रही है, जिसमें जेपी हॉस्पिटल जमुई, महिसौड़ी इलेवन जमुई, मंजय इलेवन कुर्बाटांड, सरवन इलेवन जमुई, रोशन इलेवन झाझा, रामपुर इलेवन लखीसराय, राजीव इलेवन महाराजगंज तथा सिकंदरा इलेवन जमुई शामिल है। बताते चलें कि सीमित ओवरों का यह टूर्नामेंट 12-12 ओवर का होगा जिसमें एक दिन में दो मैच का आयोजन किया जाए...