बांका, मार्च 14 -- कटोरिया (बांका), निज प्रतिनिधि। नदियां हमारे जीवन की नींव हैं। वे न केवल प्राकृतिक संसाधन हैं, बल्कि हमारे सामाजिक, सांस्कृतिक, और आर्थिक जीवन की अभिन्न हिस्सा हैं। जिले की प्रमुख नदियां, जो कभी अपनी विशालता और जलप्रवाह के लिए प्रसिद्ध थीं, अब सूखने और सिकुड़ने लगी हैं। इसके कारण जलवायु परिवर्तन और पर्यावरणीय संकट में वृद्धि हो रही है, जो न केवल प्राकृतिक पारिस्थितिकी तंत्र को नुकसान पहुंचा रही है, बल्कि कृषि क्षेत्र और स्थानीय समुदायों के जीवन को भी प्रभावित कर रही है। नदियों की संरक्षण के लिए सरकार द्वारा कई फैसले लिए जा रहे हैं। लेकिन जिले की प्रमुख नदियों को देखने के बाद इसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही नजर आती है। जो लगातार उपेक्षा किए जाने की वजह से अपनी मूल अस्तित्व को खोते हुए विलुप्त होने के कगार पर पहुंच गई है। दरभा...