चक्रधरपुर, जनवरी 20 -- चक्रधरपुर। जामिद पंचायत के सिकिदीकी गांव में विधायक प्रतिनिधि पीरु हेम्ब्रम ने 1 हजार फीट पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया। इससे पूर्व विधायक प्रतिनिधि पीरु हेम्ब्रम, मुखिया मेलानी बोदरा, पूर्व मुखिया मंजूश्री तियु तथा झामुमो पंचायत सचिव ताराकांत सिजुई ने विधिवत पूजा-अर्चना कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। सड़क का निर्माण सिकिदीकी हनुमान चौक से आरईओ रोड तक होगा। कहा कि सड़क बन जाने से स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ ग्रामीणों को आवागमन में काफी सुविधा होगी। मौके पर मुख्य रूप से बिंदावती महतो, मेमनी महतो, पारमनी महतो, प्यारी देवी, रंजिता महतो, राजो महतो, ममता बांदिया, बेलो डांगिल, नंदी जोंको, ग्राम प्रधान कालीपद महतो, दिउरी कुंवर सिंह सामड, शंकर महतो, कमल महतो, भोरता चाकी, रायसिंह चाकी, मोटाय चाकी समेत काफी संख्या में ग्रामी...