रांची, नवम्बर 6 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। सिकिदिरी थाना क्षेत्र के नवागढ़ उच्च विद्यालय के पास दो युवकों ने खाद्य आपूर्ति विभाग के खिजरी विधायक प्रतिनिधि बेंती निवासी अजय आर्या के साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। आरोपियों ने अजय आर्या का सिर फोड़ दिया है। पीड़ित ने सिकिदिरी थाना में नवागढ़ के युवक आकाश दास गोस्वामी और उपेंद्र पांडेय के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। सिकिदिरी पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित ने बताया कि बुधवार की शाम अपनी कार से नवागढ़ से अपने घर जा रहे थे। रास्ते में दोनों युवकों ने उन पर हमला कर दिया। ओरमांझी सीएचसी में घायल प्रतिनिधि का इलाज कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...