रांची, जून 19 -- अनगड़ा। प्रतिनिधि सिकिदिरी क्लब घर में बुधवार को सिकिदिरी थाना की पुलिस ने नशा के खिलाफ जागरुकता अभियान चलाया। पुलिस केंद्र से आए इंस्पेक्टर ब्रह्मदेव प्रसाद और सिकिदिरी थाना प्रभारी दीपक कुमार सिन्हा ने लोगों को नशापान से होनेवाले दुष्परिणाम के बारे बताया। वहीं मादक पदार्थ की खरीद-बिक्री करने पर पकड़े जाने पर होनेवाली कानूनी कार्रवाई के बारे में लोगों को बताया गया। मौके पर एसआई वरुण कुमार, समाजसेवी खालिक खान, संजय सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, लक्ष्मण सैनी, राजेश पाहन, पप्पू सिंह और महेंद्र बहादुर गुरूम आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...