रांची, मई 21 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। सिकिदिरी के हेसातू जराटोली गांव में बुधवार को बजरंगबली मंदिर निर्माण हेतु विधिवत भूमि पूजन संपन्न हुआ। मुख्य पुजारी टिकेश्वरी पाण्डेय, यजमान संदीप कुमार वर्मा और जमीन दानकर्ता मेहंदी मुंडा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा सम्पन्न कर पहली ईंट रखी। मंदिर निर्माण में अहम भूमिका निभा रहे जन कल्याण समर्पण संस्थान के अध्यक्ष सुजीत कुमार ने भूमि पूजन के अवसर पर कहा कि संस्था सनातन संस्कृति के संरक्षण हेतु प्रतिबद्ध है। उन्होंने जमीन दानकर्ता मेहंदी मुंडा व उनके परिजनों का आभार जताते हुए उन्हें सनातन धर्म का रक्षक बताया। जमीन दानकर्ता मेहंदी मुंडा ने कहा कि आने वाले समय में यहां भव्य बजरंगबली मंदिर का निर्माण किया जाएगा, जो क्षेत्रवासियों की आस्था का केंद्र बनेगा। इस अवसर पर वन रक्षा समिति के सचिव शिव नारायण मुं...