रांची, जनवरी 10 -- अनगड़ा प्रतिनिधि। जय जसपुरिया महुआटुंगरी के तत्वावधान में शनिवार को सिकिदिरी स्थित महुआटुंगरी सरना मैदान में पांच दिनी क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जैलेंद्र कुमार ने किया। टूर्नामेंट के पहले मैच में आनंदी क्रिकेट क्लब ने विकास क्रिकेट क्लब को चार विकेट से हराया। दूसरे मैच में नवागढ़ की टीम ने मंदरो (ओरमांझी) को छह विकेट से पराजित किया। इसके बाद क्वार्टर फाइनल मुकाबले में आनंदी क्रिकेट क्लब ने नवागढ़ को नौ विकेट से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। विजेता टीम को 30 हजार रुपये और उपविजेता टीम को 20 हजार रुपये रखा गया है। वहीं, तीसरे और चौथे स्थान पर रहनेवाली टीमों को 10-10 हजार रुपये दिए जाएंगे। 'मैन ऑफ द सीर...