रांची, अगस्त 19 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। सिकिदिरी थाना क्षेत्र के भेलवाटोली में नशे में धुत्त पुत्र ने लोहे के रड से मारकर अपने पिता 57 वर्षीय ग्रबेल तिर्की की हत्या कर दी। घटना 12 अगस्त की है। पुलिस ने आरोपी पुत्र दाऊद तिर्की को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया। इस संबंध में मृतक की पत्नी आभा तिर्की ने मंगलवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, 12 अगस्त की शाम छह बजे आभा अपने पति ग्रबेल के साथ घर में बैठी हुई थी उसी दौरान उसका बड़ा पुत्र दाऊद नशे की हालत में पहुंचकर पिता से बकझक करने लगा और सामने पड़े लोहे रड से पिता के सिर पर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल ग्रबेल को तत्काल रिम्स में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान सोमवार को उसने दम तोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...