रांची, नवम्बर 8 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। सिकिदिरी थाना क्षेत्र की सुरसू पंचायत के बंधुआडीह गांव के बिरामासन में पिछले दो महीने से लावारिस हालत में एक स्कूटी (जेएच-01डीजे 4337) पड़ी है। इसकी सूचना सुरसू मुखिया ने सिकिदिरी थाना को दी है। स्थानीय लोगों के बताया कि कोई अनजान व्यक्ति स्कूटी छोड़कर चला गया है। कुछ लोगों का मानना है कि स्कूटी चोरी की हो सकती है। ग्रामीणों ने आशंका जताई कि स्कूटी से आपराधिक घटना को अंजाम देकर पुलिस से बचने के लिए यहां छोड़ दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...