रांची, जुलाई 23 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। सिकिदिरी थाना क्षेत्र के कुटे गांव निवासी ऑटो चालक 35 वर्षीय आलम खान ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना बुधवार की भोर लगभग चार बजे की है। परिजनों ने बताया कि आलम खान रात में खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया। सुबह उसकी पत्नी ने देखा कि आलम खान घर के किचन रूम में फांसी के फंदे में लटका है। पत्नी की रोने की आवाज सुनकर अगल-बगल के पड़ोसी मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया। परिजनों के आग्रह पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया। मृतक के छोटे-छोटे दो पुत्र हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...