रांची, मई 28 -- अनगड़ा। प्रतिनिधि सिकिदिरी-ओरमांझी पथ के भुसूर गांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खेत में जा गिरी। हादसे में कार चला रहे धनबाद निवासी कमलेश्वर शर्मा और उनकी पुत्री श्वेता शर्मा घायल हो गए। कमलेश्वर शर्मा का दायां हाथ टूट गया और उनकी पुत्री को सिर में चोट आई है। घटना बुधवार की सुबह सात बजे की है। सूचना मिलते ही सिकिदिरी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल पिता-पुत्री को स्थानीय लोगों की सहायता से कार से बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा। बताया जाता है कि पिता-पुत्री धनबाद से रांची की ओर जा रहे थे। उसी दौरान भुसूर मड़ई के पास मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक खेत में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...