रांची, नवम्बर 26 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। सिकिदिरी थाना क्षेत्र के भुसूर स्थित पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से भुसूर गांव निवासी 48 वर्षीय महावीर मुंडा की मौत हो गई। घटना बुधवार की दोपहर साढ़े तीन बजे की है। सूचना मिलने पर सिकिदिरी थाना की पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल महावीर मुंडा को इलाज के लिए अस्पताल भेजा, परंतु रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। महावीर अपने खेत से धान काटकर बाइक से अपने घर लौट रहा था। रास्ते में अज्ञात वाहन उसे पीछे से टक्कर मार दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...