रांची, अगस्त 12 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। सिकिदिरी भाजपा मंडल महामंत्री सत्यपाल राउत के नेतृत्व में मंगलवार को दो दर्जन से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी से सामूहिक इस्तीफा दिया। महामंत्री के साथ सोशल मीडिया आईटी प्रभारी संदीप कुमार वर्मा, पूर्व मंत्री कुंती देवी और मधु करमाली आदि ने इस्तीफा दिया। सभी ने अपना सामूहिक इस्तीफा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को भेज दिया है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि सामूहिक इस्तीफा सुजीत कुमार के समर्थन में दिया गया है। ज्ञात है कि 31 जुलाई को सिकिदिरी क्षेत्र के भाजपा नेता सुजीत कुमार ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफा देने वाले नेताओं ने कहा कि हम सभी सुजीत कुमार के कारण भाजपा से जुड़े थे। अब वे ही पार्टी में नहीं रहे तो हमलोग कैसे रह सकते हैं। सुजीत कुमार पार्टी के अनुशासित कार्य...