रांची, फरवरी 27 -- अनगड़ा। प्रतिनिधि शिव रात्रि के मौके पर बुधवार की देर रात सिकिदिरी थाना परिसर स्थित शिव मंदिर से शिव बारात निकाली गई। बारात का नेतृत्व थाना प्रभारी दीपक कुमार सिन्हा ने किया। बारात में आसपास के शिव भक्त नाचते गाते जल विद्युत परियोजना के पेन स्टॉक स्थित स्वर्णरेखाधाम महादेव मंदिर पहुंचे। सभी बरातियों का मंदिर समिति ने स्वागत करते हुए भोजन कराया। थाना प्रभारी ने बताया कि इस तरह के आयोजन से समरसता बढ़ती है। शिव बारात में थाना के एसआई, एएसआई और मुंशी रंजीत कुमार आदि शामिल हुए। मंदिर समिति की ओर से उत्तम कुमार दास, संजय सिंह गुड्डू, लक्ष्मण सैनी, अजगुत करमाली, महेश गंझू, पप्पू सिंह, बिरजू प्रसाद आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...