रांची, जून 20 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। पिछले चार माह से सिकिदिरी जल विद्युत परियोजना से बिजली उत्पादन ठप रहने से डैम का पानी सिकिदिरी हाइडल को नहीं दिया जा रहा है। इससे जलस्तर बढ़ गया है। ज्ञात हो कि विगत मार्च माह में परियोजना का ट्रेस रैक टूटने के बाद से बिजली उत्पादन ठप है। ट्रेस रैक एक प्रकार की जाली है तो टरबाइन तक पहुंचने वाले पानी को फिल्टर करता है ज्ञात हो कि सिकिदिरी जल विद्युत परियोजना सबसे कम दर में बिजली उत्पादन करनेवाली राज्य की एकमात्र इकाई है। यहां 65-65 मेगावाट के दो पावर हाउस है। इस संबंध में परियोजना प्रबंधक विनय अंगिरा ने बताया कि परियोजना के अभियंता द्वारा इसकी मरम्मत का प्रयास किया गया, परंतु सफलता नहीं मिली। आईआईटी रूड़की के अभियंताओं ने इसका अलाइन और ड्राइंग तैयार किया है। टेंडर कर इसकी जल्द मरम्मत कराई जाएगी, इसमें लगभग...