गुमला, मई 22 -- गुमला। नगर परिषद गुमला द्वारा बुधवार को नगर भवन परिसर में सिकल सेल एनीमिया जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नगर क्षेत्र के 120 नागरिकों की जांच की गई। जिनमें से चार लोग सस्पेक्टेड पाए गए। एन्हें आगे की जांच और इलाज के लिए चिन्हित किया गया है। उपायुक्त के निर्देश पर जिले में सिकल सेल उन्मूलन को लेकर व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में नगर परिषद ने यह शिविर आयोजित किया। शिविर के सफल संचालन में कार्यपालक पदाधिकारी सरजन मरांडी, सिटी मैनेजर हेलाल अहमद खान सहित अन्य कर्मियों की सराहनीय भूमिका रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...