गुमला, मई 16 -- गुमला, प्रतिनिधि । जिले में सिकल सेल एनीमिया की रोकथाम और समय पर पहचान को लेकर प्रशासन पूरी तरह गंभीर है। इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग की टीम शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार जांच अभियान चला रही है, ताकि शत-प्रतिशत लोगों की जांच सुनिश्चित की जा सके। गुरुवार को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग परिसर में विशेष सिकल सेल जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मीडियाकर्मियों सहित कई अन्य लोगों ने अपनी जांच कराई। वहीं, जिला पशुपालन कार्यालय में आयोजित शिविर में 35 से अधिक अधिकारी व कर्मचारियों की जांच की गई। जिला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया है कि जिले के प्रत्येक व्यक्ति की जांच सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से स्वास्थ्य केंद्रों सहित अन्य कार्यालयों व सार्वजनिक स्थलों पर शिविर लगाए जाएं। जानकार...