जामताड़ा, मई 6 -- जामताड़ा। जिला स्तरीय सिकल सेल एनीमिया निवारण एवं प्रबंधन समिति तथा आयुष्मान भारत अंतर्गत जिला शिकायत निवारण समिति की बैठक सोमवार को डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों से सिकल सेल एनीमिया के निवारण तथा प्रबंधन हेतु किए जा रहे कार्यों के प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने सिकल सेल एनीमिया निवारण के लिए वृहत स्तर पर जागरूकता फैलाने के साथ स्क्रीनिंग में तेजी लाने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में अभियान के तहत स्क्रीनिंग करें एवं लोगों को जागरूक करें। उन्होंने प्रखंड स्तर पर बीआरसी के माध्यम से विद्यालय स्तर पर तथा आंगनवाड़ी केंद्रों में वैक्सीनेशन डे के दिन लोगों को अवेयर करने एवं स्क्रीनिंग करने का...