जामताड़ा, फरवरी 26 -- सिकल सेल एनीमिया की रोकथाम को लेकर सभी विभाग समन्वय स्थापित कर कार्य करें: डीसी जामताड़ा। प्रतिनिधि डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सिकल सेल एनीमिया निवारण तथा प्रबंधन समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में मंगलवार को की गई। जिसमें डीसी ने विभिन्न विभागों से आए पदाधिकारियों को सिकल सेल एनीमिया के निवारण तथा प्रबंधन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही एनीमिया निवारण के लिए जागरुकता अभियान चलाने को कहा। बैठक में प्रखंड स्तर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी को हर माह स्क्रीनिंग एवं इससे संबंधित बैठक करने का निर्देश दिया। ताकि सिकल सेल एनीमिया से ग्रस्त बच्चों एवं लोगों की पहचान की जा सके और समय पर इसका इलाज किया जा सके। बैठक में जनप्रतिनिधि, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, जेएसएलपीएस की दीदियां, जल सहिया को भी शामिल करें। ...