बरेली, जुलाई 13 -- सावन शुरू होते ही सार्वजनिक मार्गों पर मीट दुकानों का विरोध शुरू हो गया है। मोहल्ला सिकलापुर की महिलाओं ने सार्वजनिक स्थानों पर मीट-बिरियानी की दुकानों को बंद करने की मांग की है। उनका कहना है कि मीट दुकान, होटल संचालित हैं। यहां खुले में मीट बेचा जाता है। महिलाओं की शिकायत पर क्षेत्रीय पार्षद ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर दुकानों को बंद करने की मांग की है। मोहल्ले की अनीता, मधु, अविता, मीणा, मालती, नीलू, सोनी, राधिका, सिम्मी, ममता, नीरू, प्रिया, गुंजन, शिवानी, लीलावती, भूरी समेत 22 महिलाओं ने कहा कि मोहल्ला बाग ब्रिगटान कबूतर चौक के पास नगर निगम की सरकारी जमीन पर सार्वजनिक रोड किनारे होटल संचालित हैं। ये होटल सुबह 8 बजे से रात 11 बजे तक खुलते हैं। जिसके कारण पूरे रोड पर दुर्गंध फैलती है। महिलाओं को मुख्य बाजार जाने का रा...