बक्सर, दिसम्बर 23 -- चौसा, एक संवाददाता। प्रखंड के सिकरौल गांव में मंगलवार को स्थानीय प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान सरकारी जमीन पर अवैध रूप से घर बनाकर रहने वाले लोगों का घर तोड़ दिया गया। सीओ नीलेश कुमार ने बताया कि सिकरौल गांव में स्थित कब्रिस्तान के पास स्थित सर्वसाधारण की जमीन पर अवैध रूप से घर बनाकर रहने वाले लोगों को अतिक्रमण वाद 2121-22 के अंतर्गत नोटिस नोटिस जारी कर सर्वसाधारण की जमीन को स्वत: खाली करने का आदेश दिया गया था। इसके बावजूद लोगों द्वारा जमीन खाली नहीं करने पर काफी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में बुलडोजर की कार्रवाई की गई। सीओ ने बताया कि 26 लोगों को नोटिस भेजा गया था। इसमे मंगलवार को आठ-नो लोगों के घरों पर कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई के सदर एसडीएम अविनाश कुमार और राजस्व अधिकारी उद्धव मिश्रा स...