बक्सर, मार्च 3 -- लाभ मिलेगा आधा दर्जन गांव व वार्ड 22 के दुसाध टोली रोड के अंतिम छोर पर राजवाहा पुल नहीं होने से गांव में जाने को एक किमी दूरी का तय करना पड़ता है रास्ता फोटो संख्या-24, कैप्सन- डुमरांव सिकरौल राजवाहा नहर पर आवागमन के लिए रखा गया बिजली पोल। डुमरांव, निज संवाददाता। जिस रोड और पुल का वर्षों से लोगों को इंतजार था। उसके निर्माण की कवायद नगर परिषद ने शुरू कर दी है। वार्ड 22 के दुसाध टोली रोड मुख्य सड़क एनएच-120 से सीधे जुड़ा है। इस रोड से आधा दर्जन गांव के लोगों का आना-जाना है। राजवाहा में पानी नहीं रहने पर नहर पर सीमेंट का पोल रखकर लोग पार करते हैं। राजवाहा पर पुल बनाने की मांग दशकों से की जा रही थी। वार्ड 22 के वार्ड पार्षद अमन पासवान ने रोड बनाने का प्रस्ताव नप की बैठक लाया था। जिसे पास कर दिया गया है। पासवान टोली से नहर तक...