रामपुर, नवम्बर 7 -- रामपुर। जापानी इंसेफेलाइटिस का केस मिलने के बाद से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर काम कर रहा है। शुक्रवार को पीएचसी चमरौआ की एक टीम गांव सिकरौल में जांच करने पहुंच गई है। टीम के द्वारा अब तक एक हजार से अधिक लोगों के खून के सैंपल लिए गए हैं। इन सैंपलों की डेंगू, मलेरिया और अन्य प्रकार की संक्रामक बीमारियों की जांच की गई। जिसमें राहत की बात यह है कि अभी तक इनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। दूसरी ओर आज बरेली आईवीआरआई से एक टीम यहां पर पहुंच सकती है। टीम के द्वारा यहां पर बीमार सुअरों की जांच की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...