रुडकी, सितम्बर 27 -- आरोग्यम हॉस्पिटल द्वारा स्वास्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत शनिवार को सिकरोढ़ा गांव में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पहुंचकर अपनी जांच कराई और आवश्यक परामर्श लिया। शिविर का शुभारंभ भगवापुर विधायक ममता राकेश ने किया। इस अवसर पर हॉस्पिटल के महाप्रबंधक मृत्युंजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि ग्रामीण क्षेत्रों तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचें और अधिक से अधिक लोग इनका लाभ उठाएं। शिविर में विशेषज्ञों चिकित्सकों ने मरीजों की जांच कर आवश्यक परामर्श दिया। सभी रोगियों को आवश्यक दवाइयां भी निशुल्क उपलब्ध कराई गईं। हॉस्पिटल के चेयरमैन संदीप केडिया और ट्रस्टी संजय सिकारिया ने कहा कि समाज सेवा की भावना से प्रेरित होकर इस तरह के शिविर समय-समय पर आय...