भभुआ, जुलाई 11 -- अधौरा प्रखंड के जंगल क्षेत्र के सिकरी गांव के लोग चापाकल का पीते हैं पानी, जागरूकता अभियान चलाने की है जरूरत गांव के बच्चे-वृद्ध महिला-पुरुष सहित 13 लोग डायरिया से पीड़ित दूषित पानी पीने से डायरिया से पीड़ित होने की जताई जा रही आशंका (पेज तीन की लीड खबर) अधौरा, एक संवाददाता। प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव सिकरी में शुक्रवार को डायरिया फैल गया। इससे उक्त गांव बच्चे व वृद्ध सहित 13 लोग पीड़ित हैं। पीड़ितों में सिकरी के रौशन अली की आठ वर्षीया बेटी सानिया खातून, 60 वर्षीय रामअवध साह, सुभाष यादव की 45 वर्षीया मां, रूस्तम मियां की 45 वर्षीया पत्नी, नंदू पासवान का 25 वर्षीय पुत्र, इस्लाम मियां की 50 वर्षीया पत्नी, 45 वर्षीय गुलपीर मियां, 30 वर्षीया नजमा खातून शामिल हैं। पूर्व प्रखंड प्रमुख संगीता देवी के प्रतिनिधि रहे मंुद्रिका साह अपनी...