संतकबीरनगर, अक्टूबर 20 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। खलीलाबाद ब्लाक के सिकरी गांव के ग्राम प्रधान और पूर्व ग्राम प्रधान को जिलाधिकारी आलोक कुमार ने नोटिस जारी करते हुए एक सप्ताह के भीतर स्पष्टीकरण तलब किया है। यह कार्रवाई विकास कार्यों के लिए आई धनराशि में गबन करने के मामले में की गई है। वर्तमान प्रधान पर 3 लाख 63 हजार 165 रुपए के गबन का आरोप है तो वहीं पूर्व प्रधान पर 1 लाख 19 हजार 34 रुपए के गबन का आरोप लगा है। जांच में इसकी पुष्टि होने के बाद डीएम ने यह कार्रवाई की है। ग्राम प्रधान सिकरी अनिल देव चौधरी को को जारी नोटिस के अनुसार सिकरी गांव निवासी अवनीश पाल ने 27 सितम्बर 2025 को शिकायत किया कि केयर टेकर द्वारा गलत तरीके से बिना कार्य किए मानेदय लिया गया गया। जांच में यह सही भी मिला। लेकिन केयर टेकर पर न तो मुकदमा हुआ और न ही रिकवरी हुई।...