गोरखपुर, जनवरी 30 -- सिकरीगंज थाना क्षेत्र के बभनपुरा गांव के मोड़ के पास शुक्रवार की भोर में करीब पांच बजे हुए भीषण हादसे में छप्पर डालकर दुकान चलाने वाले दुकानदार की मौत हो गई। मृतक की पहचान चंचलेस कहार (55) के रूप में हुई है, जो वर्षों से सड़क किनारे छोटी सी दुकान लगाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गोला की ओर से आ रहा बालू लदा ट्रक-टेलर (संख्या BR 28 GB 5864) अचानक अनियंत्रित हो गया और सड़क के दाहिनी ओर स्थित चंचलेस कहार की छप्परनुमा दुकान में जा घुसा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दुकानदार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के परिवार में एक पुत्र रोशन (26) और तीन पुत्रियां रीना, रबीना व सवीना (20) हैं। परिजनों के अनुसार, पुत्र रोशन की शादी आगामी 28 अप्रैल को तय थी, लेकिन इस हादसे ने परिवार की खुशियों को मातम में...