गोरखपुर, अक्टूबर 8 -- गोरखपुर। सिकरीगंज इलाके के कुईं बाजार में बुधवार सुबह हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई। बरला गांव निवासी दुर्विजय यादव की 16 वर्षीय पुत्री चांदनी यादव की स्कूल जाते समय पानी के टैंकर की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद नाराज लोगों ने हंगामा शुरू कर दिए। दो घंटे बाद पुलिस ने मामले को शांत कराया। घटना बुधवार सुबह करीब नौ बजे की है। चांदनी कुईं बाजार स्थित राष्ट्रीय पब्लिक स्कूल में कक्षा 11 की छात्रा थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चांदनी स्कूल जा रही थी, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे टैंकर ने उसे टक्कर मार दिया, नीचे गिरने के बाद टैंकर का पहिया उसके ऊपर चढ़ गया और चांदनी की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस और परिजन को दी गई। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची चालक टैंकर छोड़कर म...