गोरखपुर, मई 15 -- सिकरीगंज। हिन्दुस्तान संवाद सिकरीगंज थाना क्षेत्र के कुईं बाजार में किराना की दुकान चलाने वाले 40 वर्षीय युवक ने गुरुवार सुबह करीब नौ बजे दुकान की छत की कुंडी से लटक कर खुदकुशी कर ली। परिवारीजन उसे पीएचसी उरुवा ले गए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। कुईं बाजार निवासी संजय गुप्ता (40) की कस्बे में ही किराने की दुकान है। रोज की भांति गुरुवार की सुबह दुकान खोलकर संजय अंदर गया। कुछ देर बाद उसकी छोटी लड़की दुकान पर गई तो संजय का शव छत की कुंडी से रस्सी के सहारे लटक रहा था। शोर मचाने पर परिवारीजन व आसपास के ग्रामीण बिना पुलिस को सूचना दिए शव उतारकर पीएचसी उरुवा ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। परिवारीजन शव को घर लाकर सिकरीगंज पुलिस को सूचना दिए। परिजनों ने बताया कि युवक का दिमागी संतुलन ठीक नहीं था। बात-बात पर क्रोधित...