गोरखपुर, जुलाई 10 -- सिकरीगंज, हिन्दुस्तान संवाद सिकरीगंज थाना क्षेत्र के सहुवा गांव में पानमती पत्नी राजू, निवासी असौजी बाजार की करंट लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पानमती अपने पिता के घर रहकर उनकी सेवा करती थी। जानकारी के अनुसार पानमती नल पर स्नान करने गई थी। नल में बिजली की मोटर जुड़ा होने के कारण उसमें करंट दौड़ गया। इससे वह गिर पड़ी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इस हादसे से गांव में शोक का माहौल है। सिकरीगंज पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...