गोरखपुर, जुलाई 11 -- सिकरीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। सिकरीगंज फलमंडी में गुरुवार की सुबह भीषण जाम लग गया। इसकी वजह से स्कूली बच्चों से भरी बस और आमजन करीब आधे घंटे तक फंसे रहे। जाम की सूचना पर सिकरीगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मार्ग को खाली कराया। प्रभारी निरीक्षक कमलेश कुमार ने मौके पर फल विक्रेताओं को कड़ी फटकार लगाई और स्पष्ट निर्देश दिया कि आगे से कोई भी सड़क पर दुकान या फल की कैरेट न लगाए। स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की, लेकिन प्रशासन से इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने की मांग भी की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...