गोरखपुर, नवम्बर 8 -- सिकरीगंज, हिन्दुस्तान संवाद डीआईजी डॉ. एस. चन्नप्पा ने शनिवार को सिकरीगंज थाना क्षेत्र पहुंचकर समाधान दिवस में भाग लिया और आए हुए चार मामलों की समीक्षा की। इनमें तीन भूमि विवाद से संबंधित थे जबकि एक मामला पुलिस से जुड़ा हुआ था। भूमि विवाद मामलों पर डीआईजी ने मौके पर मौजूद नायब तहसीलदार जाकिर हुसैन से बातचीत कर निर्देश दिया कि टीम गठित कर सभी प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण कराया जाए। वहीं पुलिस से जुड़े मामले पर उन्होंने थानाध्यक्ष सुभाष चन्द्र को आदेश दिया कि दोनों पक्षों को बुलाकर पारदर्शी ढंग से निपटारा किया जाए। इसके बाद डीआईजी डॉ. चन्नप्पा ने थाने के विभिन्न अभिलेखों और रजिस्टरों का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने प्रविष्टियों की जांच करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कहा कि सभी मामलों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया...