गोरखपुर, जुलाई 21 -- सिकरीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। सिकरीगंज थाना क्षेत्र के सतोरा गांव के धर्मवीर (26) की हिमाचल प्रदेश के मंडी जनपद में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। धर्मवीर के पिता श्याम नारायण ने स्थानीय पुलिस को तहरीर देकर हत्या का आरोप लगाया है, लेकिन मामला हिमाचल का होने के चलते सिकरीगंज पुलिस ने शिकायत वहीं दर्ज कराने की सलाह दी है। पिता के अनुसार, उनका बेटा धर्मवीर सात वर्षों से क्षेत्र के बनकटी निवासी ठेकेदार राकेश के साथ हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में टाइल्स लगाने का काम करता था। धर्मवीर ने 17 जुलाई को फोन कर बताया कि काम के पैसे मांगने पर ठेकेदार राकेश, भीम और पम्मी नामक व्यक्तियों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की है। उसी दिन ठेकेदार ने फोन कर बताया कि धर्मवीर जान देने की बात कहकर कहीं चला गया है। इसके बाद रविवार को सदर थाना पु...