गंगापार, दिसम्बर 20 -- दो ट्रांसफॉर्मर सहित विद्युत् पोल गिरने से पांच दिन से सिकरा गांव की विद्युत् आपूर्ति बाधित होने के बाद छठें दिन पहुंच विद्युत कर्मियों ने गिरा पोल और दोनों ट्रांसफॉर्मर ठीक किया। जिससे संबंधित उपभोक्ताओं को काफी राहत मिली। सुरवांदलापुर विद्युत् उपकेंद्र से संबंधित सिकरा गांव के 25 केवीए के दो ट्रांसफॉर्मर रविवार को विद्युत पोल सहित गिर गया था। विद्युत पोल सहित दोनों ट्रांसफॉर्मर जमींदोज होने से सिकरा गाँव की बिजली रविवार से ही बाधित रही। शनिवार को आपके अपने हिन्दुस्तान अखबार ने खबर को वरीयता पूर्वक प्रकाशित किया, तो शनिवार दोपहर सुरवांदलापुर के जेई वंशीधर मातहतों के साथ सिकरा गांव पहुंच गिरे पोल व दोनों ट्रांसफॉर्मर ठीक करवाकर बिजली बहाल करायी। इसके पूर्व उपभोक्ताओं द्वारा आनलाइन शिकायत भी दर्ज करायी गयी थी, लेकिन ...