जौनपुर, अगस्त 12 -- सिकरारा, हिन्दुस्तान संवाद। 98 यूपी बटालियन एनसीसी जौनपुर के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आलोक सिंह धर्मराज के नेतृत्व में "हर घर तिरंगा अभियान के तहत किसान आदर्श राष्ट्रीय इंटर कॉलेज, प्रतापगंज में पैदल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। तिरंगा यात्रा का शुभारंभ एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट विनय कुमार, कॉलेज के प्रधानाचार्य अशोक कुमार मिश्रा, प्रवक्ता डॉ. उदय सिंह, विनय मिश्रा, शिव कुमार मौर्य, नारायणदास चौरसिया सहित अन्य शिक्षकों की उपस्थिति में हुआ। यात्रा में 26 एनसीसी कैडेट्स के साथ-साथ कॉलेज के सभी छात्र-छात्राएं शामिल रहे। इस अवसर पर कर्नल आलोक सिंह धर्मराज ने छात्रों को राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान और "हर घर तिरंगा" अभियान के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने देशभ...