मोतिहारी, सितम्बर 15 -- सिकरहना। झरौखर थाना क्षेत्र के कोनहवा टोला विशुनपुर निवासी सोनेलाल महतो के पुत्र लखी कुमार (12) की मौत रविवार को सर्पदंश से हो गई। मृतक बागीचा में किसी काम से गया हुआ था कि जहरीले सांप ने उसे डंस लिया। परिजन उसे स्थानीय स्तर पर इलाज के लिए प्रयास किया लेकिन वह बच नहीं पाया। झरौखर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है। घटना के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...