बगहा, सितम्बर 27 -- लौरिया। लौरिया नरकटियागंज मार्ग में स्थित मटियरिया पुल पर बीते शुक्रवार के रात में बाइक सवार मृतक की पहचान हो गई है। मृतक की पहचान बेतिया इंद्रपुरी के वार्ड संख्या 07 के किशोर श्रीवास्तव के पुत्र अमित कुमार (45) के रूप में हुई है। वे गौनाहा प्रखंड में स्थित किसी सरकारी विद्यालय में शिक्षक के पद पर पदस्थापित थे। वे विद्यालय से छुट्टी होने के बाद लौरिया के रास्ते बेतिया अपने घर जा रहे थे, जहां वे सिकरहना पुल से लौरिया की ओर उतरते वक्त अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गए, जिससे उनकी मौत हो गई।इस बाबत थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि घटनास्थल पर जाकर जब जांच किया गया तो शिक्षक की गाड़ी पेड़ से टकराकर नीच लुढ़का हुआ था और वे पेड़ से टकराकर वहां गिरे पड़े थे। पुलिस उनको लेकर अस्पताल भी ले गई, लेकिन उनकी मौत पहले ही हो गई थी। था...